
शैल सांस्कृतिक समिति रजि० (शैल परिषद)
मकर संक्रान्ति, उत्तरायणी (घुघुतिया त्यार) महोत्सव 2025
13 जनवरी 2025 एवं 14 जनवरी 2025
प्रातः 11:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक
शैल भवन, गंगापुर रोड, निकट मोदी मैदान, रूद्रपुर
आमंत्रण


प्रिय बंधुवर,
अवगत कराना है कि विगत वर्षों से अनवरत आयोजित उत्तरायणी महोत्सव (घुघुतिया त्यार) इस वर्ष भी शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद), रूद्रपुर के तत्त्ववाधान में दिनांक 13 जनवरी व 14 जनवरी को प्रातः 11 बजे से शैल परिषद के प्रांगण मेंबड़े धूम-धाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। अतः इस अवसर पर आप सभी को इष्टमित्रों सहित सपरिवार सादर आमंत्रित करते हुए हमें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। आशा है कि आप से भी इस दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होकर तन मन धन से अपनी सहभागिता करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगें।
आयोजन को दिव्य व भव्य रूप प्रदान करने के लिए दिनांक 13 जनवरी 2025 को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक संस्कृति से ओतप्रोत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगें तथा कुछ स्थानीय कलाकारों व अन्य एकल कलाकारों द्वारा पर्वतीय संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
दिनांक 14 जनवरी 2025 को क्षेत्र के चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्वतीय संस्कृति से ओतप्रोत लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किये जाएंगे तथा खटीमा के सुप्रसिद्ध परिवर्तन सांस्कृतिक समिति के सुप्रसिद्ध लोकगायकों, लोकनृतकों की सुन्दर प्रस्तुति व पर्वतीय अंचलों की प्रमुख पहचान छोलिया नृत्य की टीम जो दोनों दिन अपनी प्रस्तुति देंगे, साथ ही पी०ए०सी बैण्ड की प्रस्तुतियाँ समाहित की गयी हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे-मुन्नों के लिए झूले, व्यापारिक स्टाल, पर्वतीय उत्पाद व पर्वतीय स्वादिष्ट व्यंजन को भी इस आयोजन में समाहित किया गया है।
सहयोग एवं सहभागिता हेतु कृपया कार्यकारिणी सदस्यों / आयोजक मण्डल के सदस्यों से सम्पर्क करें। मेले में व्यापारिक स्टाल बैनर व पोस्टर आदि लगवाने के इच्छुक संस्था भी सम्पर्क करें। स्थान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है
निवेदक – शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) रूद्रपुर
सम्पर्क सूत्र-
समस्त पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य 9412986263, 9412036280, 8077832310, 8630881001, 7088222098
