रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने आज भगत सिंह चौक स्थित बत्रा स्पोर्ट के पास डॉक्टर डोगरा वाली गली में परगाई होम्योपैथिक क्लीनिक का धार्मिक अनुष्ठानों के साथ रीबन काटकर शुभारंभ किया।क्लीनिक के शुभारंभ पर पहुंचे सभी लोगों ने क्लीनिक की एमडी डॉक्टर रश्मि परगाई को बधाई देते हुए प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मोहन सिंह परगाई, कमला परगाई, सौरभ परगाई, डा. नितिका परगाई, गुरलीन कोर, संजय ठुकराल, राजेश बंसल, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा ,संजीव शर्मा, हिमांशु शुक्ला, राजेश गर्ग , डॉ संदीप डोगरा, ललित बिष्ट, राजीव कक्कड़, राधे ठुकराल, विपिन राजपूत, विशाल मेहरा, विशाल हुडिया, अमरजीत खरबंदा, मिक्की अरोड़ा, सूरज छाबड़ा, विकास मुंजाल,सूरज झांम आदि मौजूद थे।