
उधम सिंह नगर:एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय शातिर नशा तस्कर बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 80 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद की है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है।


पुलिस अधीक्षक महोदय की रणनीति व टीमवर्क की बदौलत नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में यह एक निर्णायक कार्रवाई मानी जा रही है।
गिरफ्तार नशा तस्कर के विरुद्ध गंभीर धाराएं:
बूटा सिंह के खिलाफ NDPS एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत विभिन्न जनपदों में कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह वही तस्कर है जो नानकमत्ता क्षेत्र में सबसे पहले स्मैक का नशा फैलाने वाले कुख्यात तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का करीबी सहयोगी रहा है।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप
नानकमत्ता पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से नशा तस्करी करने वाले एक बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया गया है। यह गिरफ्तारी पहाड़ी जनपदों में फैल रहे नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
जनता और नेतृत्व की ओर से सराहना:
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं शैल ग्लोबल टाइम्स/हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स के संपादक अवतार सिंह बिष्ट ने उधम सिंह नगर पुलिस की इस उत्कृष्ट कार्यप्रणाली की खुले शब्दों में प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि,
“इस प्रकार की कड़ी और समयबद्ध कार्रवाई से युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बाहर निकालने में मदद मिलेगी तथा समाज सुरक्षित रहेगा। एसएसपी मणिकांत मिश्रा और उनकी टीम बधाई की पात्र है।”
– संवाददाता, प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता]रुद्रपुर
