नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल रिलीज होने के बाद अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. AIQ के तहत कुल 15 फीसदी सीटों पर और स्टेट कोटा के तहत 85% सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा.


नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के जरिए योग्य उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा. नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. एनटीए ने संशोधित नोटिस में लिखा- काउंसलिंग का विवरण और कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय व राज्यों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड
MCC NEET Counselling Round 1: नीट यूजी पहले राउंड की काउंसलिंग कैसे होगी?
नीट यूजी परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा (NEET UG Counselling Process 2024). आमतौर पर एआईक्यू ऑनलाइन काउंसलिंग के 4 राउंड होते हैं यानी एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू राउंड 3 (पहले एआईक्यू एमओपी-अप राउंड के तौर पर जाना जाता था) और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी राउंड.
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को क्लास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), वैध पहचान प्रमाण, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्कैन किए हुए हस्ताक्षर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट फिल्हाल नहीं है तो उसे तैयार करवा लें.
NEET UG Topper List: कम हो गई नीट यूजी टॉपर्स की संख्या
नीट यूजी 2024 के फिजिक्स सेक्शन में पूछे गए विवादित प्रश्न नंबर 19 का जवाब एक होने से कई स्टूडेंट्स के मार्क्स घट गए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया था (NEET UG Revised Result 2024). इससे नीट यूजी टॉपर लिस्ट बदल गई. अब नीट टॉपर्स 2024 की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है. एनटीए ने 4 जून को घोषित नीट यूजी रिजल्ट में 67 स्टूडेंट्स को टॉपर घोषित किया था.
यह फैसला 23 जुलाई के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करता है. अदालत ने एनटीए को मल्टिपल चॉइस फिजिक्स के सवाल पर दो जवाबों के लिए नंबर देने की गलती को सुधारने का निर्देश दिया, जिसमें कहा गया कि ऑप्शन 4 को ही सही उत्तर माना जाना चाहिए.
इसके बाद, दो दिन बाद री रिवाइज्ड स्कोरकार्ड जारी करने के बाद, एनटीए ने एक नई मेरिट लिस्ट की भी घोषणा की, जिसमें एक नई NEET UG 2024 टॉपर लिस्ट की घोषणा की गई. इसके अलावा, सभी कैटेगरी के लिए नई कट-ऑफ नोटिफाई की गईं. विशेष रूप से, नोटिफिकेशन के मुताबिक, अनारक्षित (यूआर) कैटेगरी के लिए कट-ऑफ में दो नंबर की गिरावट आई है.
NEET UG 2024 संशोधित कट-ऑफ की घोषणा
नए संशोधित रिजल्ट्स में, जनरल कैटेगरी के कैंडिडे्टस के लिए कट-ऑफ 4 जून के रिजल्ट में 720-164 से थोड़ा कम होकर 720-162 हो गया है.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए, NEET UG कट-ऑफ 161-127 निर्धारित है. इसी तरह, एससी, एसटी और ओबीसी-पीएच उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 143 से 127 तक है.
एमबीबीएस और बीडीएस एडमिशन के लिए NEET कट-ऑफ प्रतिशत जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 50वां पर्सेंटाइल है, और ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 40वां पर्सेंटाइल है. एनटीए एनईईटी यूजी 2024 की नेशनल मेरिट लिस्ट में प्राप्त उच्चतम नंबरों के आधार पर एनईईटी यूजी प्रतिशत की गणना करता है.
क्या है पीएम की इंटर्नशिप स्कीम? हर महीने मिलेंगे कितने रुपये, जानिए आप अप्लाई कर सकते हैं या नहीं
इस साल, 24,06,079 स्टूडेंट्स ने NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 23,33,162 ने वास्तव में परीक्षा दी. इनमें से 13,15,853 छात्र पास हुए. एनटीए द्वारा 26 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, योग्य उम्मीदवारों में 5,46,566 पुरुष, 7,69,277 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर छात्र हैं.
NEET UG 2024 Counselling dates shortly
NEET UG 2024 के रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीट काउंसलिंग की तारीखें जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) और आयुष प्रवेश केंद्रीय काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) ने अभी तक नीट काउंसलिंग 2024 शेड्यूल पर अपडेट नहीं दिया है.

