अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है। टूर्नामेंट का शेड्यूल में चूक देखने को मिली है। 2 जून को पहला मैच होना है। सेमीफाइनल 26 और 27 जून को होना है।

Spread the love

फाइनल 29 जून को होगा। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल में 1 दिन के गैप का मतलब है कि 24 घंटे से भी कम समय में किसी टीम को फाइनल मुकाबला खेलना पड़ सकता है।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ प्रिंट मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड

जून में कैरेबियाई देशों में गर्मी होती है, ऐसे में बारिश की संभवाना कम है, लेकिन इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। नहीं तो तथ्य इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) रिजर्व डे क्यों रखते? बारिश होने पर दूसरा सेमीफाइनल रिजर्व डे यानी अगले दिन (28 जून) को होता है, तो दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को 24 घंटे से कम समय में फाइनल खेलना होगा।

गुयाना से बारबाडोस की यात्रा

यही नहीं उन्हें उस अवधि में गुयाना के प्रोविडेंस से बारबाडोस के ब्रिजटाउन तक की यात्रा करनी होगी। हो सकता है भारतीय टीम ही दूसरा सेमीफाइनल खेले। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अंतिम-4 में क्वालिफाई करने पर भारतीय टीम 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से भारत को सेमीफाइनल खेलना है।

सीडब्ल्यूआई ने क्या कहा?

सीडब्ल्यूआई के एक अधिकारी ने कहा कि टूर्नामेंट के खेल नियमों पर भी आईसीसी का नियंत्रण है और वेस्टइंडीज बोर्ड इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। क्रिकबज ने इसे लेकर आईसीसी से संपर्क किया। हालांकि, 15 मार्च की मीडिया रिलीज के माध्यम से 55-मैचों वाले टूर्नामेंट के अंतिम तीन मैचों के लिए रिजर्व डे की पुष्टि की गई।

फाइनल को रिजर्व डे 30 जून तक शिफ्ट करना पड़ सकता है

यदि ऐसा परिदृश्य सामने आता है, तो आईसीसी को फाइनल को रिजर्व डे 30 जून तक शिफ्ट करना पड़ सकता है। आईसीसी के बीते टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल के बीच पर्याप्त अंतराल था। पिछले साल भारत में हुए विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया था।


Spread the love