
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं Team India के कप्तान


खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2026 में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसमें कई डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया के साथ बतौर उपकप्तान जुड़े हुए हैं और इन्होंने कई मर्तबा रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान भी संभाली है। बतौर कप्तान इन्होंने कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है।
BGT वाले 6 खिलाड़ी हो सकते शामिल
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट के द्वारा BGT वाले 6 खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए चुना जा सकता है। कहा जा रहा है कि, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत, वाशिंग्टन सुंदर समेत जसप्रीत बुमराह को इस दौरे के लिए चुना जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
