रुद्रपुर मुख्यमंत्री की घोषणा में शुमार जिला स्तरीय लाइब्रेरी का आगणन संशोधित होगा। अब दो तल का ही भवन बनेगा। बीते दिनों सचिव विद्यालयी शिक्षा की बैठक में निर्णय लिए गए। माडर्न लाइब्रेरी से कमर्शियल सेक्शन और लिफ्ट नहीं होगा।

Spread the love

इंचार्ज और लाइब्रेरियन रूम में से कोई एक हटेगा।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ संवाददाता दिनेश बम रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

नगर निगम के पीछे राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में करीब 265 लाख की लागत से जिला स्तरीय लाइब्रेरी का निर्माण होना था। इसका मानचित्र आदि भी तैयार कर लिया गया था। लाइब्रेरी को दून लाइब्रेरी की तर्ज पर बनाया जाना है।
इसके भूतल पर बुक स्टैल हॉल, कमर्शियल सेक्शन, फ्रंट लॉन्ज, फोटो कॉपी रूम, इंचार्ज रूम, शौचालय और बरामदा आदि का निर्माण होना था। प्रथम तल पर रीडिंग हॉल, कलैक्शन काउंटर, लाइब्रेरियन रूम और शौचालय बनाए जाने थे।
द्वितीय तल पर रिफ्रेंस बुक सेक्शन, रिकार्ड रूम, ऑडियो-विजुवल रूम और शौचालय बनाए जाने थे। सभी तलों पर लिफ्ट की सुविधा दी। सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड ने लाइब्रेरी निर्माण की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से एएनझा कॉलेज में लाइब्रेरी के लिए 2022-23 में 169.39 लाख का आगणन तैयार किया गया था। बाद में यह स्थल परिवर्तित हो गया। इसमें आगणन 265.23 लाख हो गया।
बीईओ सावेद आलम ने बताया कि सचिव की तरफ से आगणन में संसोधन करने के निर्देश दिए गए हैं।


Spread the love