हरिद्वार में पिछले 23 साल से फरार चल रहे पांच पांच हजार के दो इनामी आरोपियों को शहर कोतवाली पुलिस ने यूपी से धर दबोचा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

Spread the love

नगर पुलिस अधीक्षक सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पंद्रह अगस्त 2002 को शहर कोतवाली प्रभारी रहे गिरीश चंद्र शर्मा ने गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं से उठाईगिरी और टप्पेबाजी करने वाले गैंग के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

पुलिस ने उस वक्त पूरे गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन जमानत पर जेल से छूटने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। बताया कि आरोपी दीनानाथ पुत्र रामशबद निवासी ग्राम जयतापुर थाना धानेपुर जिला गोंडा, यूपी और आत्माराम पुत्र नरदाही निवासी ग्राम मतौरिया थाना मोतीगंज, जिला गोंडा यूपी फरार चल रहे थे।

कोर्ट ने दोनों पर इनाम घोषित किया था। बताया कि एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल ने इनामी अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थै। इसके तहत पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी थी।

बताया कि शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम को गोंडा यूपी से आरोपियों को दबोच लिया। बताया कि आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।


Spread the love