उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बार फिर हिंदुत्व छवि को आगे बढ़ाते हुए बड़ा फैसला लिया है। धामी सरकार ने प्रदेश में जारी होने वाले अधिसूचनाओं में विक्रम संवत और हिन्दू महीने का उल्लेख करने का निर्णय लिया है।

Spread the love

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए है।

सीएम धामी ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को जरूरी आदेश तत्काल जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में जारी होने वाले सभी अधिसूचनाओं, शिलान्यास शिलाओं, उद्घाटन पट्टिकाओ में इन पारंपरिक समय-गणना मानकों का समावेश किया जा सके।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

धामी सरकार उत्तराखंड और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास शिलाओं में तिथि और साल के साथ-साथ विक्रम संवत और हिन्दू माह (यानी फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। धामी सरकार हिंदुत्व छवि के अनुरूप कई बड़े फैसले ले चुकी है। सीएम धामी अपने सख्त और कड़े निर्णय के लिए जाने जाते रहे हैं। वे अक्सर इस तरह के कई फैसले लेते आ रहे हैं, जिससे उनकी छवि एक हिंदुत्व सीएम की छवि बनती जा रही है।

धामी ने प्रदेश में सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया। जो कि सबसे बड़ा और ठोस निर्णय माना गया। इसके अलावा अवैध धार्मिक संरचनाओं पर भी धामी सरकार का बुलडोजर चल चुका है। धामी सरकार ने धर्म परिवर्तन, थूक जिहाद और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चलाकर अपनी हिंदूत्व छवि को और भी मजबूत बनाने की कोशिश की है। अब एक बार फिर धामी के निर्णय से सरकार ने हिंदूत्व छवि की एक और कदम बढाने की कोशिश की है।


Spread the love