वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (SA vs NZ Semifinal) के बीच खेला गया जहां न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से करारी मात दी।


साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही टीम का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से सफर भी खत्म हो गया। हालांकि, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया ये मुकाबला काफी हाई स्कोरिंग मैच रहा लेकिन SA के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने सेमीफाइनल में मिली हार के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को दोषी ठहराया है।
क्या है पूरा मामला?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी की ओर से सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम पर यानी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीमों पर पहले ही मुहर लग गई थी। ग्रुप ए में जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को खेला गया तो टेबल टॉप टीम का पता चला, जो टीम इंडिया रही। जैसा कि सभी को पता है सुरक्षा और सीमा विवाद के कारण बीसीसीआई ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की परमिशन नहीं दी। इसलिए भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के अनुसार दुबई में कराए जा रहे हैं।
टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में
एक ओर जहां सारी टीमें अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान में खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में हो रहे हैं। टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच तक ये पिक्चर साफ नहीं हो पाई थी कि भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला किस टीम के साथ खेलेगी। जिसके चलते ग्रुप बी की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से दुबई आना पड़ा था।
डेविड मिलर ने आईसीसी पर फोड़ा ठीकरा
भारत की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद ये बात साफ हुई कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी जिसके बाद साउथ अफ्रीका को एक बार फिर पाकिस्तान लौटना पड़ा क्योंकि उनका सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान में होना था। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आईसीसी की यात्रा व्यवस्था पर अपनी नाराजगी जाहिर की। मिलर ने इस एक्ट्रा जर्नी को गलत बताया।
डेविड मिलर ने क्या कहा?
डेविड मिलर ने कहा, ‘फ्लाइट केवल एक घंटे 40 मिनट की थी, लेकिन हमें ये यात्रा करनी पड़ी, जो सही नहीं था। ये सुबह की फ्लाइट थी, हमें मैच के बाद यात्रा करनी पड़ी। फिर हम दुबई पहुंचे शाम 4 बजे और सुबह 7:30 बजे हमें वापस लौटना पड़ा। ऐसा नहीं था कि हम 5 घंटे की फ्लाइट से वापस आ रहे थे, और हमारे पास आराम करने और पूरी तरह से ठीक होने का पर्याप्त समय था। लेकिन ये स्थिति बिल्कुल आदर्श नहीं थी।’

