आईपीएल (IPL) इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां हर मुकाबले के साथ टीम के लिए समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. इस वक्त देखा जाए तो बीच सीजन में आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को बदल दिया है, जहां एक स्टार खिलाड़ी को आनन-फानन में ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Spread the love

दरअसल यह खिलाड़ी अपनी चोट के कारण अभी तक आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाया था, लेकिन अब अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी बेताब है और फिर से अपनी पुरानी भूमिका में नजर आएंगे.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स ने अब अपने कप्तान को बदलने का फैसला लिया है. दरअसल अभी तक इस सीजन की शुरुआत से लेकर युवा खिलाड़ी रियान पराग फ्रेंचाइजी की अगुवाई करते नजर आए। अभी तक देखा जाए तो रियान की कप्तानी में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है लेकिन तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग पर यह टीम 6 रन से जीत हासिल करने में सफल रही है, लेकिन अब टीम की किस्मत बदलने वाली है क्योंकि इसके पुराने कप्तान अब टीम का नेतृत्व करने के लिए फिर से तैयार है.

टीम इंडिया का स्टार प्लेयर निभाएगा जिम्मेदारी

हम यहां टीम इंडिया के जिस स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है जिन्हें अब आईपीएल (IPL) में अपनी टीम में शामिल होने के लिए बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस से मंजूरी मिल गई है, जो एक कप्तान के रूप में इस सीजन अपना पहला मैच शनिवार को चंडीगढ़ के मुल्लापुर में महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेंगे.

उनकी अनुपस्थिति में टीम ने अभी तक तीन मैच खेला है जहां संजू सैमसन की वापसी से टीम के साथ-साथ फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित है.

काफी संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त आईपीएल (IPL) के अंक तालिका में नवे नंबर पर संघर्ष कर रही है जहां टीम को उम्मीद है कि पुराने कप्तान संजू सैमसन की वापसी से टीम की स्थिति सुधर सकती है. संजू सैमसन टीम के साथ ही थे लेकिन वह विकेट कीपिंग और कप्तानी नहीं कर रहे थे.

वह बतौर इंपैक्ट प्लेयर जाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उसके बाद वापस लौट जा रहे थे. उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिस कारण उनकी चोट और ज्यादा गंभीर न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया.


Spread the love