
पीएम मोदी ने इस दौरान कपूर फैमिली से बातचीत में राज कपूर की फिल्मों की ताकत के बारे में बताया। इस बातचीत में पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का राज कपूर की फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जनसंघ के जमाने में दिल्ली में चुनाव हुए थे और वो चुनाव हार गए थे। इस पर आडवाणी जी और अटल जी ने फिल्म देखने का प्लान किया। उन्होंने आपस में बात करते हुए कहा था कि वो चुनाव तो हार गए ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए? तो फिल्म देखने का फैसला किया। पीएम मोदी ने आगे बताया कि अब दोनों साथ में फिल्म देखने के लिए गए। ये फिल्म थी, ‘फिर सुबह होगी’। इसे 1958 में रिलीज किया गया था और ठीक इस मूवी के नाम की तरह ही पीएम मोदी बताते हैं कि फिर नई सुबह हुई थी।


चीन में बजा था राज कपूर की फिल्म के गानों का डंका
इतना ही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे राज कपूर की फिल्म के गानों से जुड़ा किस्सा भी बताया। उन्होंने कपूर फैमिली को बताया कि वो एक बार चीन गए थे और वहां होस्ट राज कपूर की फिल्मों के गाने बजा रहा था। पीएम ने कपूर परिवार को बताया कि उन्होंने इस पल को देखकर अपनी टीम से मोबाइल में रिकॉर्ड करने के लिए कहा और फिर इसे ऋषि कपूर को भी भेज दिया था। वो इस पल को देखकर काफी खुश हुए थे।
पीएम ने राज कपूर के योगदान को किया याद
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनीवर्सरी के मौके पर पीएम मोदी ने उनके योगदान को याद किया और कहा कि उनका 100वां जन्मदिन भारतीय सिनेमा की स्वर्णिम यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पीएम ने कहा कि इस मील के पत्थर की शुरुआत साल 1947 में फिल्म ‘नील कमल’ से हुई थी। इसे नरेंद्र मोदी ने 2047 की ओर अग्रसर बताया। पीएम कहते हैं कि जब 100 साल के इस सफर की ओर देखा जाता है कि तो ये देश के लिए बड़ा योगदान है। उन्होंने राज कपूर के योगदान को लेकर कहा कि एक्टर ने पूरी दुनिया में भारत की सॉफ्ट पावर को स्थापित किया। इसे पीएम ने भारत के लिए उनकी बड़ी सेवा
कपूर फैमिली और पीएम मोदी की मुलाकात से जुड़ी ये खबर तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि पीएम ने सैफ अली खान से उनके दोनों बेटों जेह और तैमूर से भी मिलने की इच्छा जताई।
-
11/
कपूर परिवार के सभी लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम मोदी के साथ खास मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। (Photo- Kareena Kapooor/Insta)
12/
कपूर परिवार के लोगों ने पीएम को निमंत्रण दिया और ढेर सारी बातें भी की। तस्वीर में कपूर्स के साथ पीएम बैठे हैं और सभी उनकी बातें सुन रहे हैं।(Photo- Kareena Kapooor/Insta)
13/
मंगलवार को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, भरत साहन, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे।(Photo- Kareena Kapooor/Insta)
14/
कपूर परिवार के हर एक शख्स ने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर की है। करिश्मा कपूर ने भी एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।(Photo- Karissma Kapooor/Insta)
15/
एक तस्वीर में करिश्मा कपूर में पीएम को दादा राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का न्योता दे रही हैं और पीएम चेहरे पर हंसी लिए उसे स्वीकार कर रहे हैं।(Photo- Karissma Kapooor/Insta)
16/
रिद्धिमा कपूर ने भी मोदी के साथ मुलाकात की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो पीएम के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं और पीएम उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। (ridhima kapoor)
17/
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी पीएम से मिले और आलिया ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो और रणबीर पीएम मोदी के साथ खड़े हैं। (alia bhatt/Insta)
18/
पीएम मोदी के साथ कपूर खानदान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। (alia bhatt/Inst
पीएम मोदी ने इस दौरान कपूर फैमिली से बातचीत में राज कपूर की फिल्मों की ताकत के बारे में बताया। इस बातचीत में पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का राज कपूर की फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया।
उन्होंने बताया कि जनसंघ के जमाने में दिल्ली में चुनाव हुए थे और वो चुनाव हार गए थे। इस पर आडवाणी जी और अटल जी ने फिल्म देखने का प्लान किया। उन्होंने आपस में बात करते हुए कहा था कि वो चुनाव तो हार गए ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए? तो फिल्म देखने का फैसला किया। पीएम मोदी ने आगे बताया कि अब दोनों साथ में फिल्म देखने के लिए गए। ये फिल्म थी, ‘फिर सुबह होगी’। इसे 1958 में रिलीज किया गया था और ठीक इस मूवी के नाम की तरह ही पीएम मोदी बताते हैं कि फिर नई सुबह हुई थी।
चीन में बजा था राज कपूर की फिल्म के गानों का डंका
इतना ही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे राज कपूर की फिल्म के गानों से जुड़ा किस्सा भी बताया। उन्होंने कपूर फैमिली को बताया कि वो एक बार चीन गए थे और वहां होस्ट राज कपूर की फिल्मों के गाने बजा रहा था। पीएम ने कपूर परिवार को बताया कि उन्होंने इस पल को देखकर अपनी टीम से मोबाइल में रिकॉर्ड करने के लिए कहा और फिर इसे ऋषि कपूर को भी भेज दिया था। वो इस पल को देखकर काफी खुश हुए थे।
पीएम ने राज कपूर के योगदान को किया याद
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनीवर्सरी के मौके पर पीएम मोदी ने उनके योगदान को याद किया और कहा कि उनका 100वां जन्मदिन भारतीय सिनेमा की स्वर्णिम यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पीएम ने कहा कि इस मील के पत्थर की शुरुआत साल 1947 में फिल्म ‘नील कमल’ से हुई थी। इसे नरेंद्र मोदी ने 2047 की ओर अग्रसर बताया। पीएम कहते हैं कि जब 100 साल के इस सफर की ओर देखा जाता है कि तो ये देश के लिए बड़ा योगदान है। उन्होंने राज कपूर के योगदान को लेकर कहा कि एक्टर ने पूरी दुनिया में भारत की सॉफ्ट पावर को स्थापित किया। इसे पीएम ने भारत के लिए उनकी बड़ी सेवा बताय
