
भारत और पाकिस्तान ने 2012 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। ये दोनों पड़ोसी मुल्क सिर्फ आईसीसी इवेंट में टकराते हैं।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
19 फरवरी से शुरू हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में मैन इन ब्लू और मैन इन ग्रीन आमने-सामने होंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में किस टीम का पलड़ा भारी है। इतना ही नहीं दुबई में दोनों टीमों के बीच कितने वनडे खेले गए हैं। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में यह दोनों टीम कितनी बार टकराई हैं।
वनडे में हेड टू हेड
वनडे में हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्तान टीम कहीं मजबूत नजर आती है। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 135 बार आमाना-सामना हुआ है। इस दौरान भारतीय टीम ने 57 मैच पर कब्जा जमाया है। वहीं पाकिस्तान टीम ने 73 मुकाबले जीते हैं।
5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। पिछले 25 सालों में दोनों टीमों के बीच 57 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। भारत ने 30 और पाकितास्तान ने 26 मैच अपने नाम किए। साथ ही 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।
हेड टू हेड
- कुल मैच: 135
- पाकिस्तान जीता: 73
- भारत जीता: 57
- बेनतीजा रहे: 5
चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ। आईसीसी के इस इवेंट में भी पाकिस्तान टीम आंकड़ों में मजबूत है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 3 बार हराया था।
वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान को 2 मुकाबलों में ही शिकस्त दे पाई है। आखिरी बार यह टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भिड़ी थीं। पाकिस्तान ने इस मैच को 180 रन से जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान
- चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्तान 3 विकेट से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्तान 54 रन से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत 8 विकेट से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत 124 रन से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान 180 रन से जीता।
दुबई में दोनों टीमों का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना करेगी। ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि इस मैदान पर किस टीम के आंकड़े शानदार हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 2 वनडे मैच खेले गए हैं।
एशिया कप 2018 के इन दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। ऐसे में दुबई में भारतीय टीम मजबूत नजर आती है। इस मैदान पर भारतीय टीम कोई वनडे मैच नहीं हारी है। दुबई स्टेडियम में भारत ने 7 वनडे खेले हैं और 6 में विजय प्राप्त की है। 1 मुकाबला टाई भी रहा है।
