महादेव की भक्ति के लिए सावन के महीने को बेहद खास माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस माह में भगवान शिव धरती पर आते हैं। आज भक्‍तों ने पूरे भक्ति भाव के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाया।

Spread the love

शास्‍त्रों के अनुसार वैसे तो पूरे सावन में ही पूजा का विशेष महत्‍व है। मगर आज के दिन का इसमें विशेष महत्‍व है। जो भक्‍त आज के दिन उपवास रखते है, उन्‍हें पुण्‍य की प्राप्‍ति‍ होती है। वैसे तो भगवान शिव की आराधना के लिए शिवलिंग पर कई तरह की चीजें अर्पित की जाती है। भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र खास तौर पर भक्‍त अर्पित करते है।

ऐसी मान्‍यता है कि भोले बा‍बा को बेलपत्र बेहद ही प्रिय हैं। भगवान को बेलपत्र चढ़ाने से भक्‍तों को कई तरह के पुण्‍य मिलते है।

पंडितों की माने तो शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा मिलती है। धन की चाहत रखने वालों को भगवान शिव पर बेलपत्र जरूर चढ़ाने चहिए।

सावन के महीने में 108 बेलपत्रों पर ओम नमः शिवाय लिखने के बाद उन्‍हें शिवलिंग पर अर्पित करने से लक्ष्मी जी खुश होती है। इससे व्‍यक्ति को धन की प्राप्‍ति होती है। कोई भी यह उपाय कर सकता है। इस उपाय को 31 दिनों तक लगातार करना है। इसे करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

वैसे तो सावन के महीने में दान के महत्‍व के साथ पौधे लगाने का भी अपना अलग महत्‍व है। पंडितों के अनुसार इस माह में बीजारोपण को अधिक पुण्‍य देने वाला माना गया है। ऐसे में बेल का पौधा लगाना बेहद ही फलदायक होता है। ऐसा करने से भक्‍तों पर भोले की कृपा बरसती है।

सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान पूर्वक पूजा कर उन्हें बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। सावन के महीने में घर में बेल का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से साधक पर महादेव की कृपा बरसती है और साधक को धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती।

संतान प्राप्ति के लिए भी बेलपत्र अर्पित करना बेहद ही कारगर माना जाता है। ऐसी मान्‍यता है कि अगर आप अपनी उम्र के बराबर एक-एक बेलपत्र दूध में डुबोकर शिवलिंग पर अर्पित करें तो इससे आपको बच्‍चे का सुख मिलता है। इसके साथ ही आपको ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहना है। इसका फल पाने के लिए यह उपाय सावन के सात सोमवार को करना है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

मनोकामना पूरी करने के लिए पूरे सावन में शिवलिंग पर जल के साथ 5 बेलपत्र चढ़ाने का भी महत्‍व बताया गया है।

अगर परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है तो इसके लिए तांबे के लोटे में जल, पीला चंदन और 108 बेलपत्रों को लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने से फायदा होता है।

वहीं विवाह के लिए भी सावन में विशेष तरह का उपाय है। सावन के पहले 5 सोमवार को शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाने के साथ शिव के साथ माता पार्वती का पूजन करने से लाभ मिलता है।


Spread the love