प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधि पिछले काफी समय से अपना कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहे थे। शासन ने क्षेत्र और ग्राम पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया। हालांकि, जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया गया है। शासन के आदेश के बाद हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी 12 जिला पंचायतों के अध्यक्षों ने संबंधित जिला पंचायतों में प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर के नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया संभाला चार्ज, गिनाईं प्राथमिकताएं
जिला पंचायत देहरादून की निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रशासक मधु चौहान ने कहा, सरकार ने निवर्तमान अध्यक्षों को ही प्रशासक के रूप में नियुक्त करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप प्रशासक के रूप में अपनी जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे।
मधु चौहान ने कहा कि जो विकास के काम अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। जिला पंचायत संगठन की अध्यक्ष एवं टिहरी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा, पंचायत राज एक्ट की व्यवस्था के तहत निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया गया है।