इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज नवरात्री का छठा दिन है मां कात्यायनी की आराधना का दिन है…मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है।”
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट,
उन्होंने ने कहा, “हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं। इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली। लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है। पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है।”
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन पर प्रकाश डाला और विपक्षी दल पर जोरदार तंज कसा। उन्होंने कहा, “जहां-जहां बीजेपी की सरकार बनती है वहां की जनता बीजेपी को लंबे समय तक समर्थन देती है और दूसरी तरफ कांग्रेस की हालत कैसी है..कांग्रेस कब दोबारा शासन में आई थी?
प्रधानमंत्री ने कहा, “करीब 13 साल पहले 2011 में असम में उनकी सरकार दोबारा वापस आई थी, उसके बाद जितने चुनाव हुए उसमें जनता ने कांग्रेस को दोबारा मौका नहीं दिया…कांग्रेस को एक बार सत्ता से निकाल दिया तो दोबारा कांग्रेस वापस नहीं आई। देश के ज्यादातर राज्य के लोगों ने कांग्रेस के लिए प्रवेश निषेध का बोर्ड लगा दिया है…सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है।”
जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए उन्होंने इसे संविधान और भारत के लोकतंत्र की जीत बताया। पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए। ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है…”
पीएम मोदी ने कहा, “वोटों प्रतिशत के हिसाब से देंखे तो जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसमें वोट शेयर के हिसाब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है…मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देता हूं।”
मंगलवार को जारी हुए नतीजे बताते हैं कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर जीत का झंडा बुलंद किया है। जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई हैं। वहीं जम्मू कश्मीर में एनसी को जनता ने सबसे बड़ा जनादेश दिया है। फारूक अब्दुल्ला की पार्टी को 42 सीटें मिली हैं। वहीं भाजपा 29 सीटें जीतकर दूसरे नंबर है। जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 6 सीटें ही हैं।