


प्रमुख उपलब्धियां
अजय भट्ट को बतौर मंत्री केवल ढाई वर्ष का कार्यकाल मिला। लेकिन इस अवधि में और पूर्व में बतौर सांसद उन्होंने जमरानी बांध की स्वीकृति, काठगोदाम नैनीताल रोपवे, सात सौ करोड़ से हल्द्वानी नैनीताल मार्ग को डबल लेन बनवाने, रामगढ़ में विश्व भारती केंद्रीय विवि कैंपस की स्वीकृति के अलावा नैनीताल, भवाली में पार्किंग, सुशीला तिवारी अस्पताल में कैथ लैब, काठगोदाम अमृतसर ट्रेन, हल्द्वानी में केरल की तर्ज पर आयुर्वेदिक अस्पताल, दो सौ करोड़ से बलियानाले के उपचार, खैरना पुल निर्माण, कुमाऊं में एम्स के सैटेलाइट सेंटर, हर घर नल योजना सहित दर्जनों कार्यों को स्वीकृत और प्रारंभ करवाया। उनके सांसद प्रतिनिधि के रूप में गोपाल रावत ने भी सभी कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ प्रिंट मीडिया: शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर ,(उत्तराखंड) अध्यक्ष: उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद
तराई, भाबर व पहाड़ को समेटे है सीट
नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट तीन हिस्सों में बंटा है। पहला तराई, इसमें ऊधम सिंह नगर जिला है। दूसरा भाबर, इसमें हल्द्वानी, लालकुआं व कालाढूंगी क्षेत्र है। तीसरा है पर्वतीय, इसमें नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामगढ़ जैसा दुर्गम क्षेत्र भी है। विविधता भरे इस क्षेत्र में पर्वतीय मूल के लोगों के साथ ही पूर्वांचल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, सिख समुदाय भी बहुतायत में रहते हैं।
मुस्लिमों की संख्या भी अच्छी-खासी है। लगभग 70 प्रतिशत ग्रामीण और 30 प्रतिशत ही नगरीय क्षेत्र है। हल्द्वानी व रुद्रपुर में मलिन बस्तियां भी हैं। वहीं जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो लगभग 27 प्रतिशत क्षत्रिय, 17 प्रतिशत ब्राह्मण, 16 प्रतिशत अल्पसंख्यक, 16.8 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 5.17 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के हैं। बाकी अन्य जातियों के लोग हैं

