हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स / प्रिंट मीडिया : शैल ग्लोबल टाइम्स/ संपादक ;अवतार सिंह बिष्ट ,रूद्रपुर उत्तराखंड
फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी COVID-19 वैक्सीन दुर्लभ दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। इसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में वैश्विक, बायोफार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। इसे लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है।
गर्मी में बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए शिक्षक ने किया कारनामा, क्लासरुम को बनाया स्विमिंग पूल
जनता की राय
कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने साइड इफ़ेक्ट की बात क़बूली है, अब आप क्या करेंगे ?
डॉक्टर की सलाह लेंगे- 48%
साइडइफेक्ट्स के चेकअप कराएँगे- 15%
ज़्यादा सतर्क रहेंगे- 21%
क़ानूनी कार्रवाई करेंगे- 7%
कह नहीं सकते- 9%
- क्या कोविड वैक्सीन का आप पर या आपके करीबी पर साइड इफ़ेक्ट दिखा है ?
हाँ- 20%
नहीं- 79%
कह नहीं सकते- 1%
- कोविड वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट के तौर पर आपको किन बातों का शक सबसे ज़्यादा है ?
ब्लड क्लॉटिंग- 10%
प्लेटलेट्स में गिरावट- 13%
ब्रेन स्टॉक- 8%
कार्डियक अरेस्ट-10 %
कह नहीं सकते- 59%
- कोविड से बचाव के लिए आपने कौन सी वैक्सीन लगवाई थी ?
कोविशील्ड- 59%
कोवैक्सीन- 32%
स्पुतनिक V- 1%
मॉडर्ना- 1%
वैक्सीन नहीं लगवाई- 2%
कह नहीं सकते- 5%
- कोविड वैक्सीनेशन अभियान को लेकर आपकी राय क्या है ?
लाखों लोगों की जान बची- 35%
वैक्सीनेशन अभियान सही था- 44%
वैक्सीनेशन में हड़बड़ी की गई- 11%
प्रॉपर ट्रायल के बिना वैक्सीनेशन- 8%
कह नहीं सकते- 2%