उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की पुलिस ने एक हिंदू नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोपी को 22 साल बाद पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Spread the love

पुलिस के अनुसार सहारनपुर से मात्र लगभग एक घंटे की दूरी पर उत्तराखंड राज्य में आरोपी फर्जी कागजात बनवाकर अपना नाम बदलकर रह रहा था।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में 16 जून 2002 को एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को जुबैर नामक युवक द्वारा भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश की किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। आखिरकार पुलिस ने 22 साल बाद देहरादून के ग्राम झीबरहेडी से आरोपी जुबैर उर्फ विजय पुंडीर (40) को गिरफ्तार कर लिया। जैन ने बताया कि आरोपी 22 साल से देहरादून के ग्राम झीवर हेडी में नाम बदलकर रह रहा था। आरोपी का पहले नाम जुबैर था लेकिन उसने 10वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट और दस्तावेज तैयार कराकर अपना नाम विजय पुंडीर रख लिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एजेंट बन गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जुबैर उर्फ विजय मूल रूप से हरिद्वार के ग्राम चुडियाला का रहने वाला है।


Spread the love