पीयूष चावला आईपीएल में रोहित की कप्तानी में मुंबई के लिए खेल चुके हैं।
रोहित हैं गेंदबाजों के कप्तान
रोहित के बारे में बात करते हुए पीयूष चावला ने कहा कि रोहित शर्मा सिर्फ कप्तान नहीं बल्कि एक लीडर हैं जो उदाहरण सेट करते हैं। वो सच्चे लीडर हैं और जिस तरह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने बल्लेबाजी की उससे उन्होंने एक उदाहरण सेट किया। वो सही मायनों में गेंदबाजों के कप्तान हैं। मैं उन्हें अब तक के सबसे महान कप्तानों में से एक मानता हूं और मैदान पर बहुत स्मार्ट हैं। टीम ने जब भी कम स्कोर डिफेंड किया उसमें रोहित शर्मा की भूमिका काफी अहम रही है। आईपीएल 2017 के फाइनल में जिस तरह से उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की वो कमाल था।
पीयूष चावला ने चुनी ऑल-टाइम वनडे इलेवन
इस पॉडकास्ट के दौरान पीयूष चावला ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम इंडिया वनडे इलेवन का चयन किया और बेहतरीन टीम चुनी। पीयूष ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने सहवाग को रखा। इसके बाद यानी चौथे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को जबकि पांचवें नंबर पर युवराज सिंह को जगह दी। छठे नंबर पर उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को रखा जबकि इसके बाद 7वें स्थान पर कपिल देव को शामिल किया। स्पिनर के रूप में उन्होंने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को चुना जबकि जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी।
पीयूष चावला की ऑल-टाइम इंडिया वनडे इलेवन
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान।