भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.2 ओवर में 264 रन का स्कोर खड़ा किया। पूरी टीम सिमट गई।

Spread the love

टीम इंडिया के लिए इस मैच में चार स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि वरुण और जडेजा को दो-दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया। भारत को पहली सफलता शमी ने दिलाई थी। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच खेल रहे कूपर कोनोली को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया था। कोनोली खाता भी नहीं खोल सके थे।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विराट कोहली डांस करते दिख रहे हैं। उन्होंने डांस करके विकेट का जश्न मनाया था। यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर का है। ओवर की आखिरी गेंद पर कोनोली आउट हुए तो विराट भांगड़ा करने लगे। उन्होंने मैदान पर डांस किया तो फैंस भी उन्हें देखकर उत्साहित हो उठे। विराट की एनर्जी देखने लायक थी और फैंस का भी मनोरंजन कर रहे थे।


Spread the love