काशीपुर उत्तराखंड ताइक्वांडो की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दौरान ओवरऑल में 18 स्वर्ण जीतकर देहरादून पहले, 16 स्वर्ण के साथ ऊधमसिंह नगर दूसरे और नौ स्वर्ण के साथ रानीखेत की टीम तीसरे स्थान पर रही।

Spread the love

रविवार को स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय भवन में दूसरे दिन भी मुकाबले हुए। जूनियर बालक वर्ग 45 किलो में जश्न योगी, 48 किलो में अमन सिंह, 51 किलो में अनुज तिवारी, 55 किलो में वशिष्ठ मठपाल, 59 किलो में भूपेंद्र, 63 किलो में विजय यादव, 68 किलो में यश चौहान, 73 किलो में अक्षत गुसाईं, 78 किलो में रोविन कुमार और 78 किलो से अधिक में आदित्य राज कौशल ने स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर बालिका वर्ग 42 किलो में चंचल वर्मा, 44 किलो में हिमांशी, 46 किलो में वंशिका शर्मा, 55 किलो में प्रकृति, 59 किलो में डिंपल और 63 किलो में अक्षरा भट्ट ने स्वर्ण प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग 54 किलो में दर्शन, 58 किलो में अमित कुमार, 63 किलो में कार्तिक, 74 किलो में हिमांशु जोशी, 80 किलो में हरीश कुमार, 87 किलो में अमन, 87 किलो से अधिक में तेजेंद्र शर्मा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं बालिका वर्ग 46 किलो में सुनीता, 49 किलो में संध्या, 53 किलो में रक्षिता, 57 किलो में कोहीनूर व 68 किलो में अस्मिता ने स्वर्ण पदक जीता।
आयोजक दयाल सिंह फर्स्वाण ने बताया कि जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 27 से 30 जून तक कटक ओडिसा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। वहां विनोद सैनी, रविशंकर सिंह फर्स्वाण, आनंद सिंह बोहरा, सुनील चौहान, राजीव चौधरी, सुरेंद्र कौर थे। संवाद


Spread the love