केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से भारत के हर छात्र के लिए एक विशेष यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर बनाने की योजना काफी पहले ही शुरू की गई थी। 2020 की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर के साथ अपार आईडी कार्ड (APAAR ID Card) बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया था।

Spread the love

केंद्रीय सरकार की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, अब तक 31 करोड़ 56 लाख छात्रों ने अपार आईडी कार्ड के लिए नामांकन करा लिया है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

अपार आईडी कार्ड (APAAR ID Card) से जुड़ी जानकारी

अपार कार्ड का पूरा नाम है – ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री। इस इलेक्ट्रॉनिक आइडेंटिफिकेशन के जरिए देश के किसी भी कोने के छात्रों का नाम, पता, अलग-अलग क्लास के रिजल्ट्स, स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी सब कुछ एक जगह उपलब्ध होगा। सरकारी और प्राइवेट स्कूल के किसी भी छात्र की एकेडमिक करियर की पूरी जानकारी केवल एक क्लिक में अपार आईडी के जरिए देखी जा सकेगी।

APAAR ID कार्ड के फायदे:

• किसी छात्र ने किस साल किस क्लास में कितने नंबर प्राप्त किए, यह सारी जानकारी APAAR ID के जरिए देखी जा सकेगी।

• यह कार्ड एकेडमिक करियर को मॉनिटर करने में काफी मददगार होगा।

• अपार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा, जिससे यह पहचान पत्र (ID Proof) के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

• स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना इस कार्ड से और भी आसान होगा। कई दस्तावेज जमा करने की बजाय, केवल अपार कार्ड के जरिए आवेदन किया जा सकेगा।

अपार आईडी कार्ड कैसे बनवाएं?

अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए अपार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आवेदन पत्र डाउनलोड करके सही तरीके से भरकर स्कूल में जमा करना होगा। इसके बाद स्कूल के माध्यम से अपार आईडी कार्ड तैयार होगा। यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए अभिभावक की अनुमति भी जरूरी होगी।


Spread the love