उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज चारों धामों में बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगह हल्की बर्फबारी भी संभव है। जबकि, प्रदेशभर में झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

Spread the love

Kedarnath: आज खुलेंगे कपाट…20 कुंतल फूलों से सजा मंदिर, जमकर झूमे डोली संग पहुंचे हजारों श्रद्धालु, तस्वीरें

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट जरूर लाएं।

गुरुवार को भी दिनभर बादल मंडराते रहे और वर्षा के आसार बने रहे। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हुई। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

दून में गुरुवार को सुबह से ही बादलों का डेरा रहा। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हुई। जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि, दिन में हल्की उमस महसूस की गई। इससे पहले बुधवार देर रात भी दून में हल्की बौछारों ने राहत दी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेशभर में बादल छाये रह सकते हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें और ओलावृष्टि के आसार हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि व अंधड़ को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को प्रदेशभर के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-ओलावृष्टि के साथ ही अंधड़ के आसार हैं।

मसूरी में दो दिन से छाया है कोहरा

मसूरी सहित समीपवर्ती पहाड़ियों पर बीते बुधवार से घना कोहरा व धुंध छायी हुई है। इससे दृश्यता कम हो गई है। वहीं सूर्यदेव के दर्शन न होने से गर्मी से राहत मिली है। वातावरण में नमी होने से सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है। गुरुवार तड़के मसूरी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। पर्यटक ठंडे मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

—–

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 33.5, 22.6

ऊधमसिंह नगर, 35.5, 23.4

मुक्तेश्वर, 18.2, 11.0

नई टिहरी, 23.7, 13.8

जब तीखी धूप के साथ लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं. हालांकि, बीते दो दिनों का मौसम राहत भरा रहा है. बुधवार को लगभग पूरे प्रदेश में लू से बड़ी राहत मिली है. धूप होने के बावजूद जो हवाएं चल रही थी वो ठंडी चल रही थी.

कई जगहों पर बारिश के आसार (Weather)

हवाएं पूर्वी चल रही थी. जिस वजह से मौसम में नमी बनी हुई थी और रुक-रुक कर हल्की बारिश प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही थी. जिस वजह से अधिकतम तापमान में जहां दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई है, तो वहीं न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है. यही सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उत्तराखंड व नेपाल के पास के जिलों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से राहत मिली है.

इसके अलावा प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ ही बहराइच क्षेत्र से आसपास सटे हुए जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. जिस वजह से प्रदेशवासियों को अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार पूरी तरह से नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर अभी भी बारिश के आसार है. खैर अभी मौसम ऐसा है कि जिससे आपको थोड़ी राहत जो जरुर मिलेगी.

  1. Weather: चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, 7 मई को लखनऊ समेत पूरे UP में बारिश के आसार

Spread the love