

मौसम विभाग देहरादून के अनुसार, 11 से 13 मार्च तक कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।


पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में 11 मार्च से बारिश और मैदानी इलाकों में 12 मार्च को कहीं हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम 8.2 डिग्री और मुक्तेश्वर का अधिकतम 18 और न्यूनतम 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
