यह भारत के सबसे गोपनीय डिफेंस प्रोजेक्ट्स में से एक है.
इस प्रोजेक्ट का नाम है FUFA. यानी फ्यूचरिस्टिक अनमैन्ड फाइटर एयरक्राफ्ट (Futuristic Unmanned Fighter Aircraft). यह ऐसा हवाई हथियार है, जिसके नाम से ही चीन और पाकिस्तान की सेना कांप जाएगी. ये जब दुश्मन के आसमान में मौत की तरह बरसेगा, तो कड़ी से कड़ी सुरक्षा वाले इलाके भी ध्वस्त हो जाएंगे.
: हवा में जाते हुए कैसी दिखती है मिसाइल, फाइटर जेट से किया गया पीछा… Video
दुश्मन के बंकर हों. हथियार डिपो हो. पावर प्लांट हो या कोई भी टारगेट. भारत के FUFA के हमले से बच नहीं पाएंगे. भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान संगठन (DRDO) की संस्था एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (ADE) ने इसकी डिजाइन बनाई है. इस फाइटर एयरक्राफ्ट को देखकर यह पता चलता है कि भारत स्टेल्थ विंग फ्लाइंग (SWF) के मामले में तेजी से काम करना चाह रहा है.
बेहद गोपनीय प्रोजेक्ट है FUFA
ये प्रोजेक्ट बेहद शुरुआती दौर में है. इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. न ही इसके प्लान को लेकर कहीं ज्यादा सूचना है. लेकिन दुनियाभर में इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर जो काम चल रहा है, उसी तकनीक को स्वदेशी तरीके से पेश किए जाने की उम्मीद है.
: भारत के SMART मिसाइल का दम… आसमान से, पानी से कहीं से भी हो सकेगा हमला… कन्फ्यूज हो जाएगी दुश्मन सेना
चार तरह के मिशन कर पाएगा
FUFA चार तरह के मिशन करने में सक्षम होगा. पहला- स्ट्रैटेजिक ऑफेंसिव, दूसरा- क्लोज एयर सपोर्ट, तीसरा- मिसाइल ऑफेंसिव, चौथा- दुश्मन की हवाई सुरक्षा को भेदना और खत्म करना. फूफा से पहले का वर्जन कैट तैयार है. यह हल्का होगा. लेकिन इसका अपग्रेडेड वर्जन 5500 किलोग्राम का हो सकता है.
यह 1500 किलोग्राम का पेलोड ले जाएगा. डीआरडीओ कभी भी FUFA के बारे में बात नहीं करती. यह तेजस फाइटर जेट से छोटा विमान हो सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि इसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का HTFE-25 इंजन लगा हो सकता है.