आइये देखते हैं दरिंदे संजय का उस हफ्ते की पूरी टाइम लाइन-
- 5 से 8 अगस्त: इस तारीख को संजय राय पुलिस वेलफेयर सोसायटी की बैठक में शामिल होने के लिए खड़गपुर गया था.
- 8 अगस्त: 8 अगस्त की सुबह कोलकाता आने पर संजय सीधा आरजी कर हॉस्पिटल पहुंचे. वहां वह ब्रोकर के तौर पर काम करता था. मरीजों के भर्ती में मदद करवाने में मदद करने की वजह से उसे आरजी हॉस्पिटल में वह बेरोकटोक आ-जा सकता था. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि गुरुवार मरीज भर्ती होने के बाद अस्पताल से चला गया और देर रात वापस लौटा.
- 8 अगस्त: रात के लगभग 11 बजे, उसी मरीज के एक्स-रे में मदद करने के लिए आरजी कर अस्पताल लौटा. मरीज के परीवार के साथ कुछ मिनट बिताने के बाद संजय अस्पताल से चला गया.
- 9 अगस्त, भोर: संजय एक अन्य मरीज की मदद करने के लिए लगभग 1 बजे अस्पताल लौटा, जिसकी सर्जरी 9 होनी थी. फिर रात में ही उसने अस्पताल के पिछे बिल्डिंग में रोगी के एक रिश्तेदार के साथ शराब पी. वहां मरीज के परिवार से वह पैसे भी लेता था.
- 9 अगस्त, सुबह 3:00 बजे: करीब 3 बजे संजय हॉस्पिटल के चेस्ट फिजिशियन थर्ड फ्लोर पर लौटता है. कुछ ही समय के बाद वह सेमिनार हॉल में घुसता है, जहां लेडी डॉक्टर आराम कर रही थीं. उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप है. करीब 40-45 मिनट बाद संजय सेमिनार हॉल हड़बड़ाते हुए निकलता है.
- 9 अगस्त, सुबह 4:30 बजे: सीसीटीवी फुटेज में संजय सुबह 4:37 बजे के आसपास अस्पताल परिसर से बाहर निकलता दिखता है. वह वहां से बैरक में वापस आ जाता है.
- उसी सुबह: सीसीटीवी फुटेज की देखने के बाद और उसकी संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद, कोलकाता पुलिस ने संजय राय को बैरक से गिरफ्तार कर लेती है. उससे पूछताछ के लिए वापस अस्पताल ले जाया गया.
- 9 अगस्त, शाम: लंबी पूछताछ के बाद, पुलिस ने अपराध के सिलसिले में बलात्कार और हत्या के आरोप में संजय राय को गिरफ्तार कर लिया.
- ह
- िंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर