आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक कई नियमों में बदलाव देखा गया है। इनमें इम्पैक्ट प्लेयर्स का नियम आया और बाद में वाइड बॉल के लिए रिव्यू लेने का प्रावधान भी देखने को मिला। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह का कोई नियम नहीं होता है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
इस बीच अब एक नई चर्चा सामने आई है। आईपीएल में एक पुराना नियम फिर से लागू किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो गेंदबाजों को थोड़ी ख़ुशी मिल सकती है क्योंकि बल्लेबाजों का इससे कोई लेना-देना नहीं है। गेंदबाजों को आजादी मिलने के आसार है।
दरअसल पिछले चार सालों में कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट और लीग क्रिकेट में गेंदबाजों को गेंद के ऊपर लार लगाने की अनुमति नहीं थी। गेंद को इससे थोड़ा रिवर्स स्विंग मिलने के आसार होते हैं। 2020 से इसे बंद कर दिया गया था।
IPL 2025 में कौन सा नियम आ सकता है
अब कोरोना वायरस चला गया है, ऐसे में लार लगाने की अनुमति दी जा सकती है। पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोरोना से पहले बॉल के ऊपर लार लगाना एक अहम पार्ट था। अब कोविड जा चुका है, ऐसे में लार लगाने में कोई खतरा दिखाई नहीं देता है। रेड बॉल में इससे ज्यादा मदद मिलती है लेकिन सफेद गेंद में भी थोड़ी मदद तो मिलती है। गेंदबाजों को इसकी अनुमति होनी चाहिए और आईपीएल में भी होनी चाहिए। देखना होगा कि कप्तान इस पर क्या तय करते हैं।
मोहम्मद शमी ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि हाल ही में मोहम्मद शमी ने इस मामले पर अपना बयान देते हुए कहा था कि रिवर्स स्विंग में इससे मदद मिल सकती है, इस वजह से लार की अनुमति मिलनी चाहिए। हालांकि आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं किया है।

