उत्तराखंड में होली के जश्न के बीच घर में कोहराम मच गया। उत्तराखंड के दो अलग-अलग शहरों में नदी में नहाने गए 2 लड़कों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए शव को बरामद कर लिया है।

Spread the love

लड़के की दर्दनाक मौत होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पहली घटना उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुई है। नीम बीच पर नहाते समय एक लड़के के डूबने से मौत हो गई।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत नीम बीच के पास एक व्यक्ति के नदी में डूबने की सूचना है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी दरमान सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप थापा पुत्र प्रकाश थापा उम्र-21वर्ष, निवासी घुगतानी तल्ली तपोवन अपने दोस्तों के साथ नीम बीच पर नहा रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया गया था। सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा 20 से 25 फीट की गहराई से लड़के का शव बरामद किया गया।

जबकि दूसरी घटना उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होली के दिन 13 साल का नाबालिग लड़का अपने दोस्तों के साथ गूलरभोज डैम की नदी में नहाने गया था।

नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने की वजह से से नाबालिग नदी में डूब गया। चिंता की बात है कि 16 घंटे बाद भी नाबालिग का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम की ओर से सर्चिंग अभियान जारी रही है।

इसी के साथ ही परिजन भी नाबालिग लड़के को ढूंढ़ने में लगे हुए हैं। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नाबालिग लड़के को ढूंढ़ने में लगी हुई है।


Spread the love