रियान पराग को अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन
दरअसल दूसरे मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान रियान पराग 11वां ओवर डालने आए थे। ये पराग का पहला ओवर था। इस ओवर की चौथी गेंद पर रियान का अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन देखने को मिला था। पराग का एक्शन थोड़ा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव के जैसा था। पराग वाइड बॉलिंग एक्शन के साथ पिच ट्रामलाइन से बाहर चले गए थे, जिसके बाद अंपायर ने इसको नो बॉल करार दिया।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट,
रियान ने किया क्रिकेट के 21.5 नियम का उल्लंघन
रियान की इस गेंद के बाद फील्ड अंपायर ने जांच के लिए फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया था। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने जांच करके इसको नो बॉल करार दिया। दरअसल इंग्लैंड के मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा निर्धारित नियम 21.5 के अनुसार, गेंदबाज का पिछला पैर रिटर्न लाइन से पीछे होना चाहिए न की पॉपिंग लाइन के पीछे। इस गेंद पर रियान का पैर रिटर्न लाइन के आस-पास भी नहीं था, बल्कि उनका पैर क्रीज के बाहर घास पर था। जिसके चलते अंपायर को ये नो बॉल देनी पड़ी।
इस मैच में रियान ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान ने 6 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 2 चौके शामिल थे। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए पराग ने 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।