हिंदुस्तान Global Times,          अवतार सिंह बिष्ट, उत्तर प्रदेश के बरेली आर्मी एरिया (सैन्य क्षेत्र) में उत्तराखंड के चार युवकों से नौकरी के नाम पर 11 लाख रूपये की ठगी की गई है.आरोपियों ने युवकों को भारतीय सेना में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था.पीड़ित युवकों ने एसएसपी से मुलाकात कर ठगी की शिकायत की.इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी विशाल देव, सौरभ देव, मनीष सिंह और सोहन बिष्ट ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पहले मेडिकल के लिए कैंट के मिलिट्री अस्पताल आए थे.पीड़ित विशाल देव को अस्पताल के पास उत्तराखंड के सितारगंज निवासी विक्की मंडल मिल गया.आरोपी विक्की मंडल ने 1.50 लाख रुपये देने पर सेना की नौकरी के मेडिकल परीक्षण में पास कराने की बात कही.इससे विशाल आरोपी के झांसे में आ गया, और उसने होटल में विक्की को रुपये दे दिए.मेडिकल में विक्की पास हो गया.इससे विशाल को विक्की पर भरोसा हो गया था.मगर, यह भर्ती अचानक रद्द हो गई.उत्तर प्रदेश के बरेली आर्मी एरिया (सैन्य क्षेत्र) में उत्तराखंड के चार युवकों से नौकरी के नाम पर 11 लाख रूपये की ठगी की गई है.आरोपियों ने युवकों को भारतीय सेना में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था.पीड़ित युवकों ने एसएसपी से मुलाकात कर ठगी की शिकायत की.इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी विशाल देव, सौरभ देव, मनीष सिंह और सोहन बिष्ट ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पहले मेडिकल के लिए कैंट के मिलिट्री अस्पताल आए थे.पीड़ित विशाल देव को अस्पताल के पास उत्तराखंड के सितारगंज निवासी विक्की मंडल मिल गया.आरोपी विक्की मंडल ने 1.50 लाख रुपये देने पर सेना की नौकरी के मेडिकल परीक्षण में पास कराने की बात कही.इससे विशाल आरोपी के झांसे में आ गया, और उसने होटल में विक्की को रुपये दे दिए.मेडिकल में विक्की पास हो गया.इससे विशाल को विक्की पर भरोसा हो गया था.मगर, यह भर्ती अचानक रद्द हो गई. यह खबर उन उत्तराखंड के युवाओ के लिए, जो ज्वाइन करना चाहते हैं सेना , 11 लाख की ठगी को दिया गया अंजाम, एफआईआर दर्ज, अभियुक्त विक्की मंडल, पूरी जानकारी पीएफ पर उपलब्ध,

Spread the love

आर्मी जॉइन करने के नाम पर 11 लाख की ठगी ,अभियुक्त विक्की मंडल, द्वारा उत्तराखंड निवासी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हरीश सिंह, रानीखेत, सोहन सिंह बिष्ट अल्मोड़ा, निवासी अपना सेवा का चिकित्सा प्रशिक्षण करने मिलिट्री हॉस्पिटल बरेली कैंट आए थे। जिसमें विशाल देव पुत्र पूर्व सिंह की मुलाकात मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर विक्की मंडल पुत्र प्यारेलाल मंडल निवासी सितारगंज रोड मंडल होटल आजाद वार्ड नंबर 1 टैगोर नगर उधम सिंह नगर उत्तराखंड, से हुई। विक्की मंडल के द्वारा मेडिकल परीक्षण करने आए व्यक्तियों को विश्वास में लेकर आपका सफल मेडिकल परीक्षण हो जाएगा घबराने की जरूरत नहीं है कुछ समय के बाद विशाल सिंह मिलिट्री हॉस्पिटल बरेली कैंट में मेडिकल परीक्षण हुआ ।जिसमें विक्की मंडल ने विशाल सिंह का सफल परीक्षण कर दिया। जिसमें उसे 6 पॉइंट मिले इसमें विशाल सिंह को इस बात का भरोसा हो गया था कि यह मुझे सेवा में भर्ती कर सकता है ।फिर सेना में भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया में लिखित परीक्षा किसी कारणवश रद्द हो गई थी ।इसके बाद अग्नि वीर भर्ती निकली, ठग ने विशाल सिंह के मोबाइल पर टेलीफोन किया और कहा कि अग्नि वीर की भर्ती आ चुकी है ।आप लोग इसमें फॉर्म डाल दो ,मैं बहुत आसानी से भर्ती करा दूंगा ।जिसमें विक्की मंडल ने विशाल सिंह के सभी दस्तावेज ओरिजिनल अपने पास रख लिए ।अग्नि वीर का मेडिकल परीक्षण करने के लिए विक्की मंडल ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। फिर 7 महीने बाद विक्की मंडल का विशाल
सिंह के पास फोन आया ।बोला अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ले जाओ, 7 महीने बाद विक्की मंडल ने रूद्रपुर उत्तराखंड में बुलाया और कहा कि मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस भारत सरकार की भर्ती आई है ।उसमें करीब करीब ₹500000 का खर्चा आएगा और तुम चार लड़के और लाओ, जिस पर मैं भरोसा करके अपने अन्य साथियों को भी बरेली कैंट ई बाजार कैन टी में विक्की मंडल से मुलाकात कराई तभी विक्की मंडल हम लोगों को अपनी कर से मिलिट्री हॉस्पिटल बरेली कैंट में ले गया, कहानी कुछ फिल्मी लगती है लेकिन बड़े ही संयोजित ढंग से प्रार्थियों से 11 लख रुपए की ठगी कर दी गई।

https://drive.google.com/file/d/1slVCsRKwPCLviegGsQA5S0Hi7PG34RXe/view?usp=drivesdk

पूरी खबर पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को खोलकर आप पढ़ सकते हैं पीडीएफ फाइल एफआईआर

सेना में नौकरी के नाम पर आर्मी एरिया में उत्तराखंड के युवकों से 11 लाख की ठगी, SSP के आदेश पर FIR


Spread the love