श्याम कीर्तन में बही भक्ति की रसधारा…
मां दुर्गा और मां काली के चैत्र नवरात्र के चौथा दिन भक्तों की भीड़ शकुंतला के घर मै उमड़ पड़ी।
वैदिक मंत्रोचार सहित जय माता दी के नारे लगाए। जय मां दुर्गे आदि भक्तिमय उच्चारणों से वातावरण भक्तिमय रहा। वहीं, शकुंतला के आवास में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के पूजन-अर्चना में लोग लगे रहे।