
आज़ दिनांक 16.10.2024 को प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट एवं संरक्षक माननीय हरीश पनेरू पूर्व दर्जा मन्त्री जी के संज्ञान उपरांत जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी ऊधमसिहनगर को चिन्हित राज आंदोलनकारी के आश्रितों को प्रमाण पत्र जारी करने का ज्ञापन दिया गया ।साथ में जिला मंत्री एसके नैय्यर भी थे। जिलाधिकारी से वार्ता के उपरांत उन्होंने आज ही उप जिला अधिकारियों ( SDM) को निर्देश जारी कर दिए हैं कि अपने स्तर पर संबंधित चिन्हित राज्य आंदोलनकारी के आश्रित परिवार को प्रमाण पत्र निर्गत करने के आदेश जारी करे। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में उधम सिंह नगर से
पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष ,एसके नैय्यर जिला मंत्री,हरीश पनेरु, अवतार सिंह विष्ट ,अनिल जोशी, कांति भागुनी,कांति ,जानकी जोशी, देवकी बिष्ट, चंद्रा पंत, आदि उपस्थित है


