सुपर सैटरडे का पहला मैच भारतीय सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी. वहीं, युवा टीम इसके ठीक एक घंटे बाद यानी सुबह 10:30 बजे श्रीलंका से भिड़ेगी. ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे साफ है कि भारतीय फैंस को एक ही दिन दो बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलेंगे.


इस प्लेटफॉर्म पर लाइव मुकाबलों का उठा सकते हैं लुत्फ
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इंडिया अंडर 19 और श्रीलंका अंडर 19 के बीच एशिया कप सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्टा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग का मजा सोनी लिव पर ले सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी-निखिल म्हात्रे पर नजर
13 साल के वैभव सूर्यवंशी और निखिल म्हात्रे पर सबकी नजरें रहेंगी. जिन्होंने आखिरी लीग मैच में यूएई के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. वैभव ने नाबाद 76 रन की पारी खेली थी जबकि निखिल ने भी अर्धशतक जड़ा था. टीम के कप्तान मोहम्मद अमान भी फॉर्म में हैं. वैभव को हाल में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ की बोली लगाकर राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव भारत के राइजिंग स्टार हैं.

