आज इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा. जी हां, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शनिवार (1 फरवरी 2025) को मोदी सरकार के तीसरे टर्म का यूनियन बजट पेश करने को तैयार हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी. एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक छह पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण होगा. आज पूरे देश की निगाह निर्मला सीतारमण के पिटारे पर है. इस पिटारे से देश की आम जनता के लिए क्या-क्या निकलेगा, कुछ देर बाद पता चल जाएगा. मिडिल क्लास को इनकम टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद है. उम्मीद है कि इस यूनियन बजट में मिडिल क्लास की टैक्स कटौती की आकांक्षा और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था की जरूरतों के बीच संतुलन स्थापित किया जाएगा.


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
मोदी सरकार के पूर्णकालिक बजट से आज देश को बहुत सी उम्मीदें हैं. सरकार रोजगार के मोर्चे पर कई ऐलान कर सकती है. सैलरीड क्लास को बड़ा तोहफा दे सकती है. साथ ही किसानों के लिए भी सरकार बड़े सौगात का ऐलान कर सकती है. सबसे अधिक नजर लोगों की इनकम टैक्स स्लैब को लेकर ही है.

