आज सावन का चौथा सोमवार है. सुबह से ही शिव मंदिरों में बाबा के दर्शन और पूजा पाठ के लिये भक्तों की लाइन लग गई है. सभी का एक ही उद्देश्य है भोलेनाथ का आशीर्वाद पाना

Spread the love

सावन के चौथे सोमवार 2024 का शुभ मुहूर्त

पंचांग (Panchang 2024) के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 23 मिनट से लेकर 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में अगर पूजा करते हैं तो आपके लिए फलदायी होगा.

चौथे सावन सोमवार व्रत पूजा विधि

  • सावन में चौथे सोमवार का व्रत रखने के लिए पानी में गंगाजल डालकर स्नान करने के बाद शुभ मूर्त में शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • इसके बाद घी, दही और शहद से धारा के रूप में अभिषेक करें.
  • चंदन के तिलक लगाकर प्रभु को दीपक, फूल, बेलपत्र, भांग, शमी की पत्तियां और मिठाई चढ़ाएं.
  • शिव चालीसा का पाठ करें और आरती के बाद प्रसाद ग्रहण करें.
  • इस दिन दान करने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

सावन सोमवार पूजा सामग्री |

शिव-पार्वती प्रतिमा, फूल, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, दही, पंच रस, इत्र, गंध रोली, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, पंच फल, पंच मेवा, मंदार पुष्प, कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शुद्ध देशी घी, मौली जनेऊ, पंच मिठाई, शहद, गंगाजल, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री.

सावन सोमवार व्रत नियम |

  • सावन सोमवार व्रत में शिवलिंग का जल से अभिषेक जरूर करना चाहिए.
  • इस व्रत में एक ही समय भोजन किया जाता है.
  • व्रत रखने वालों को फलहार करना चाहिए. अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • व्रत रखने वालों को दिन में सोना नहीं चाहिए.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


Spread the love