



शैल सांस्कृतिक समिति के पूर्व उम्र दराज कोषाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट जो की हाल फिलहाल दिवंगत हो गए थे। परिषद के महासचिव दिवाकर पांडे ने स्वर्गीय मोहन सिंह बिष्ट द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए,शैल परिषद द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित शैल परिषद के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। तदोपरांत कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल ने किया।






उपस्थित प्रमुख लोगों में अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री दिवाकर पांडे , डॉक्टर एल एम उप्रेती, श्रीमती डॉ अमिता उप्रेती, श्रीमती गीता भट्ट,श्रीमती मोहिनी बिष्ट, श्रीमती विनीता पांडे, श्रीमती सुनीता पांडे,राजेंद्र बोरा, दिनेश बम, हरीश मिश्रा, किशन मिश्रा,दिनेश भट्ट, देव मथेला किशोर भट्ट,राजपाल रावत,राजेंद्र कुमार पांडे, ,मनोज शर्मा,डी एस मेहरा ,महेश कांडपाल, जगदीश बिष्ट, राजेंद्र बलौदी, संजीव बुधौरी , त्रिलोक पनेरु,गगन काण्डपाल , नरेन्द्र रावत,
हिंदुस्तान Global Times /
प्रिंट मीडिया :शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड
होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है,उत्तराखण्ड के कुमाऊं मण्डल में होली रंगो के साथ-साथ रागों के संगम का त्यौहार है।

दरअसल पर्वतीय समाज के परिवार लंबे समय से उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में रच बस गए हैं, यहां आने के बावजूद इन्होंने अपनी सांस्कृतिक परंपरा को नहीं छोड़ा है। थोड़ा बहुत बदलाव के बाद इस पर्वतीय समाज के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी अपनी परंपरा के अनुसार होली का त्योहार मनाते हैं। जिसमें शैल सांस्कृतिक समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस साल होली की तारीख को लेकर पेंच फंस गया है. कहीं पर 25 मार्च दिन सोमवार को होली मनाने की तैयारी है तो कहीं पर 26 मार्च दिन मंगलवार को होली खेली जाएगी. यह तय कर पाने का संकट है कि होली किस दिन मनाई जाए? शैल सांस्कृतिक समिति, शैल परिषद के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, महासचिव दिवाकर पांडे ने अपने संयुक्त बयान में कहा 25 मार्च को होली मनाई जाएगी।
