आज 2 सितंबर को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने खटीमा व मसूरी गोलीकांड के अमर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को गोविंद घाट पर दीपदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आज 23 वर्षों के बाद भी खटीमा मसूरी व रामपुर तिराहे गोलीकांड के किसी भी दोषी को राज्य की कोई भी सरकार सजा नहीं दिला सकी

Spread the love

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति
केंद्रीय कार्यालय-सफेद कोठी-देवपुरा, हरिद्वार
दिनांक: 02.09.2023

आज 2 सितंबर को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने खटीमा व मसूरी गोलीकांड के अमर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को गोविंद घाट पर दीपदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आज 23 वर्षों के बाद भी खटीमा मसूरी व रामपुर तिराहे गोलीकांड के किसी भी दोषी को राज्य की कोई भी सरकार सजा नहीं दिला सकी किसी भी सरकार द्वारा न्यायालय में ठोस पैरवी नहीं की गई, श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि मातृशक्ति का राज्य निर्माण में विशेष योगदान रहा, हंसा धनाई और बेलमती चौहान ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, देहरादून में उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि तो अर्पित करते है किंतु आज तक गोलीकांड के किसी भी दोषी को सजा नहीं दिल पाए उत्तराखंड की वर्तमान सरकार उत्तराखंड के शहीदों के सपनों को किस प्रकार चकनाचूर कर रही है और ना ही शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाया तभी उत्तराखंड के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जब मूल निवास 1950, भू कानून धारा-371 और राजधानी गैरसैण पर सरकार कोई कोई ठोस कदम उठाएगी,
राज्य सरकारों ने भू माफिया और बहारी लोगों के लिए के लिए सुगम मार्ग प्रशस्त किया, अंकिता भंडारी हत्याकांड केस की सीबीआई जांच सरकार करने को तैयार नहीं है इससे पता लगता है कि उत्तराखंड की वर्तमान सरकार उत्तराखंड के शहीदों के सपनों को किस प्रकार चकनाचूर कर रही है, श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हुकुम सिंह रावत, डॉ विजेंद्र दत्त चमोली कालूराम जैपुरिया, विजयपाल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद मुलासी, जगत सिंह रावत, गोपाल दत्त जोशी, भगवान जोशी, ओ पी कुकरेती, विष्णु दत्त सेमवाल, हरीश शर्मा, योगेश सिंगवाल, रमेश मंमगाई जगदीश सिंह रावत, किशोर कुमार नैथानी राम सिंह भंडारी, रंजीत सिंह रावत, गोदांम्बरी रावत, गंगा दत्त शर्मा, सरिता, पुरोहित पुष्पा चौहान, विजय जोशी, ललित मोहन जोशी, शिवप्रसाद बलोनी, जे पी बडाकोटी जगमोहन सिंह नेगी,आनंदमणि नौटियाल,महीपत सिंह नेगी,पंडित घनश्याम मिश्रा,एल एस रावत, अजब सिंह चौहान,उपेंद्र भट्ट,सरोज भट्ट,उर्मिला बडोनी, देवकी बिष्ट, कामरेड साकेत वशिष्ठ,के एन जोशी, श्रीचंद बुटोला,सतीश चंद्र कुकरेती,निशा कुकरेती,भगवती प्रसाद काला पुष्प काला गिरीश चंद्र सुन्दरियाल, तेज सिंह रावत,डी पी थपलियाल, एम सी काला, शूरवीर सिंह राणा,देवेश्वरी घिल्डियाल, डी एन जुयाल, दीनदयाल जसवंत सिंह बिष्ट,गिरीश भट्ट,शोभा पटवाल,शशि भूषण घिल्डियाल, उषा देवी, सी एम तिवारी,लीला मिश्र,सर्वेश घिल्डियाल, एम एल नवानी, भुवनेश्वरी भट्ट, डी के भट्ट, सुष्मिता नैथानी उर्मिला उनियाल,भुवनेश्वरी भट्ट,बीना नौटियाल,दयानंद उनियाल,रविंद्र वशिष्ट,चौधरी ब्रजवीर सिंह

जसवंत सिंह बिष्ट
प्रचार सचिव
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति
केंद्रीय कार्यालय-सफेद कोठी-देवपुरा, हरिद्वार
8979204440


Spread the love