आज उत्तराखण्ड राज्य के शिल्पी स्वर्गीय  विपिन चंद्र त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि  के शुभावसर पर #विपिन त्रिपाठी विचार_मंच  परिसर में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए!

Spread the love

  विपिन दा के विचारों की ऊर्जा से हम आज भी उन्हें अपने साथ महसूस करते हैं। उनके विज़न और उत्तराखण्ड राज्य के प्रति उनके समर्पण को हमारी नई पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबका कर्त्तव्य है। जय उत्तराखण्ड! उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद

स्वर्गीय विपिन चंद्र त्रिपाठी एक ऐसा नाम जिसने ईमानदारी और संघर्ष की मिसाल बनकर उत्तराखंड के इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया। उनकी पुण्य तिथि पर स्वर्गीय विपिन चंद्र त्रिपाठी जी को विन्रम श्रद्धांजलि एवम सादर नमन।

भिकियासेन 2004 में हुए चिंतन शिविर में स्वर्गीय पिताजी विपिन चन्द्र त्रिपाठी जी का दिया गया भाषण आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उत्तराखण्ड के थिंक टैंक के नाम से जाने-जाने वाले विपिन चंद्र त्रिपाठी जी के शब्द आज भी हमारा मार्ग दर्शन कर रहें हैं। उनका कहना था, जब तक तथाकथित राष्ट्रीय दल सत्ता मे रहेंगे, उत्तराखण्ड की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। इन 20 वर्षों में हम सभी ने उनकी कही बात का प्रमाण भी देख लिया है। यह वीडियो पुनः आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ, हर उत्तराखण्डी तक खासतौर पर नई पीड़ी तक विपिन दा के शब्दों को ज़रूर पहुँचाएं।

आज स्वर्गीय विपिन चंद्र त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि  के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं स्वर्गीय विपिन चंद्र त्रिपाठी जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा और इस संघर्ष भरे जीवन में उन्होंने जनहित और उत्तराखंड के लिए बहुत से ऐसे कार्य किए जिनको भुलाना नामुमकिन है उत्तराखंड के लिए उनकी पीड़ा और संघर्ष को हमेशा याद करते करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शत-शत नमन करते हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

  उत्तराखंड क्रांति दल के पुरोधा स्वर्गीय बिपिन चंद्र त्रिपाठी जी कि बीसवीं पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन बिनम्र श्रद्धांजलि बिपिन चंद्र पन्त राज्य आन्दोलनकारी द्वाराहाट जय उत्तराखण्ड जय भारत


Spread the love