आज दिनांक 16/07/2024 दिन मंगलवार को शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) गंगापुर रोड रुद्रपुर में उत्तराखंड के लोक पर्व “हरेला”बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला जज उधम सिंह नगर श्री सिकंद कुमार त्यागी एवं पूर्व विधायक श्री राजकुमार ठुकराल जी, अपर जिला जज मीना देउपा, मुकेश कुमार, संगीता आर्य, सिविल जज श्री हेमंत राणा, श्री विवेक राणा, श्री योगेंद्र सागर आदि ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शैल सांस्कृतिक समिति के महासचिव एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री दिवाकर पांडे ने कहा कि रुद्रपुर जिला मुख्यालय मे सिडकुल विकसित होने के कारण विभिन्न प्रदेशों से विभिन्न जाति और धर्म के नागरिकों का रुद्रपुर में पदार्पण हुआ है, चूंकि उनको रुद्रपुर की संस्कृति से जोड़ते हुए एवं व्यापक पौधारोपण करते हुए हरेला एवं पर्यावरण के महत्व को बताना चाहिए।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिकंद कुमार त्यागी ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत है और हमें अपने त्योहारों के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण करते हुए सामाजिक सामंजस्य बनाना चाहिए।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि हरेला पर्व एक-दूसरे को समझने का एवं इसने आमंत्रण करने का त्यौहार है। हमें अपनी पर्वतीय संस्कृति एवं हरेला पर्व की महत्ता को आम जनमानस के मानसिक पटल पर पहुंचना चाहिए। इस धरा को हरा भरा करने में शैल परिषद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन शैल परिषद के सभी सदस्य करते हैं।
इस वर्ष भी संस्था के सभी सदस्यों ने 1100 पौधे लगाने एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शैल सांस्कृतिक समिति(शैल परिषद) के अध्यक्ष श्री गोपाल पटवाल, महामंत्री श्री दिवाकर पांडे, एल.एम. उप्रेती,डी.के. दनाई,राजेंद्र बोरा,दिनेश बम,धीरज पांडे,हरीश दनाई,मोहन उपाध्याय,सतीश लोहनी,मनोज जोशी,महेश कांडपाल,डी.सी.पंत, सी.बी.घिल्डियाल,दान सिंह मेहरा,देवेंद्र सिंह मेहरा,गगन कांडपाल आदि थे।
हिंदुस्तान Global Times/। प्रिंट मीडिया: शैल Global Times /Avtar Singh Bisht ,रुद्रपुर, उत्तराखंड