लोकसभा चुनाव के बीच आज का PM मोदी का अयोध्या दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, गौर हो कि दो फेज की वोटिंग हो चुकी है और पांच की बाकी है, पीएम मोदी के साथ पूरी कैबिनेट और पार्टी पदाधिकारी विजयश्री हासिल करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं, 5 मई को पीएम मोदी अयोध्या के दौरे पर आए उन्होंने यहां एक रोड शो किया, पहले पीएम ने भगवान रामलला के दर्शन किए।

Spread the love

गौर हो कि पूरे लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पास राम मंदिर सबसे बड़ा मुद्दा है। पीएम देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश में बीजेपी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें दिलवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते है इसके लिए वो सारे प्रयास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद राममंदिर में दर्शन पूजन और रोड-शो का कार्यक्रम किया, भगवान रामलला के दर्शन करने के बाद रोड-शो आरंभ हुआ, पीएम मोदी ने अयोध्या के सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड-शो किया।

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या दौरा और रोड शो

  • अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, अयोध्या की सड़कों पर उत्सव जैसा माहौल

Spread the love