उधम सिंह नगर पुलिस शहीद उत्तराखंड राज्यआंदोलनकारीयो की परिकल्पना को सार्थक करती, उत्तराखंड राज्य की अवधारणा नशा मुक्त उत्तराखंड, भय मुक्त उत्तराखंड, उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, उधम सिंह नगर की पुलिस संयुक्त प्रयासों से भय मुक्त, नशा मुक्ति जिले की और (अग्रसर) कदम बढ़ा रही है। उधम सिंह नगर उत्तराखंड का सबसे संवेदनशील जिला माना जाता है, जो की नेपाल बॉर्डर से लगा हुआ, समरवर्ती यूपी क्षेत्र से अवैध गतिविधियां समय-समय पर होती रहती है। उधम सिंह नगर पुलिस पूरी मुस्तादी एवं संयोजित तरीके से अपने काम को अंजाम देती रही है। खबर हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स

Spread the love

उधम सिंह नगर पुलिस,2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने का ऐलान कर चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की मंशा पर ऊधमसिंहनगर पुलिस जमकर पसीना वहां रही है। पुलिस ने इस वर्ष नशा तस्करों पर खड़ा प्रहार करते हैं। 5.35 करोड़ से ज्यादा के मादक पदार्थों के साथ 2022 से अब तक 542 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस वर्ष अब तक 300 से ज्यादा से नशा तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने इस वर्ष अब तक 5.35 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद, अब तक 300 सौ की हुई गिरफ्तारी

पुलिस कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 2023 में अब तक 53569680 रुपया की स्मैक, अफीम, चरस, गांजा, नशे के इंजेक्शन व दवाइयां बरामद की है। जिले में इस बर्ष 300 मुकदमे दर्ज है,यानी के हर दिन नशा तस्करों पर पुलिस कार्रवाई हो रही है। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ने दावा किया है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ज्यादा तेज हुई है। यानी पुलिस ने 2022 का रिकार्ड 2023 में सितंबर में ही तोड़ दिया है।


Spread the love