
विधायक मुन्ना सिंह चौहान के के बयान से नाराज बंगाली समाज के युवाओं ने विधायक का फूका पुतला






रुद्रपुर संजय नगर के युवाओं ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान से आक्रोशित होकर फुक पुतला और कहां की मुन्ना सिंह का खेद प्रकट करने से कोई कार्य नहीं होगा उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी और बीजेपी सरकार उनके ऊपर कार्रवाई करें जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक इस प्रकार विभिन्न जगहों में उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा । असित बाला और जयंत मंडल के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवा वा वरिष्ठ लोगों ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया वहीं विश्व हिंदू बंगाली एकता मंच के संस्थापक सुब्रत कुमार विश्वास ने युवाओं को और समाज को संबोधित करते हुए कहा की समय आ गया है कि बंगाली समाज को एक होना है उनके अनुसूचित जाति के मांग को लेकर संघर्ष के लिए सड़कों पर उतरना है जैसे अखिल भाग का अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के नेतृत्व में लाखों बंगाली समुदाय के जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश जैसे कलंकी शब्द को हटने के लिए सरकार को बाध्य किया ।

अब विश्व हिंदू बंगाली एकता मंच और समाज को निर्धारित करना होगा अनुसूचित जाति के दर्जे की मांग को लेकर सरकार को बाध्य करने की समय आ गया है। कई बरसों से बंगाली समुदाय भाजपा और कांग्रेस के पास अनुसूचित जाति की मांग कर रहा है परंतु बंगाली समाज को छलने के सिवाय राजनीतिक दलों ने कुछ नहीं किया । अब यहां सब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । विधायक मुन्ना सिंह चौहान के वक्तव्य से बीजेपी सरकार की मानसा बंगाली समाज के सामने आ चुकी है और आंदोलन के सिवाय बंगाली सेवाएं के पास कोई रास्ता नहीं है । वही बंगाली समाज के सैकड़ो युवाओं ने प्रण लिया कि जब तक विधायक मुन्ना सिंह चौहान सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते और भाजपा सरकार उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं करते तब तक भाजपा की सदस्यता नहीं लेंगे । मुन्ना सिंह चौहान को यहां तक नहीं पता की 1947 में देश का बंटवारा हुआ भारत के दो हिस्से किए गए जिसमें मुस्लिम लोग पाकिस्तान में रहेंगे और हिंदू भारत में उसे समय के बंटवारे के कारण गलत नीतियों के कारण बंगाली और पंजाबी समाज उत्तराखंड और भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रहने के लिए मजबूर हुए और आज देश की आजादी से लेकर देश की तरक्की में उनका बहुत बड़ा योगदान है आप ऐसे समुदाय को देश की मुख्य धारा से और उनके अधिकार से वंचित नहीं रख सकते हैं बंगाली सामान्य निर्धारित किया है कि 20 सितंबर 2001 में जिस प्रकार से बंगाली समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एकत्रित हुए थे उसी की वर्षगांठ के रूप में और इस एकता के मिसाल के रूप में 20 सितंबर 2024 को रुद्रपुर गांधी पार्क में एकत्रित होकर जिला मुख्यालय के और प्रस्थान किया जाएगा और समस्त बंगाली समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए एक जुट होगा । विधायक मुन्ना चौहान के पुतला दहन में उपस्थित विश्व हिंदू बंगाली एकता मंच के संस्थापक सुब्रत कुमार विश्वास जयंत मंडल सौरभ मिस्त्री विक्की विश्वास पूर्व पार्षद विकास मलिक, नंदू शर्मा , रणजीत तिवारी भवदेव विशाल आकाश जयदेव विश्वजीत सूरज बसु दास आशित बाला देव आयुष समीर लकी बिट्टू विक्की अभिमन्यु पंकज दास गुप्ता गौतम मनीष हालदार सुमित उमा शंकर नरेंद्र आदि लोग उपस्थित थे।
