आज एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष काग्रेस कमेटी रुद्रपुर दिनेश पन्त एवं युवा नेता किशोर हलधार के नेतृत्व मे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण रुद्रपुर उधमसिह नगर श्रीमान बिनोद डबरियाल जी से मिला और दिनेशपुर मटकोटा मार्ग की दुर्दशा जगह जगह हुऐ गड्ढो के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुऐ अविलम गड्ढो को भरने और सडक के पुन: नवनिर्माण कराने की मांग की जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा विश्वास दिलाया कि बहुत जल्दी गडडो मे पेंच भरने की कार्यवाही शुरु करदी जायगी और नव निर्माण के लिए जल्दी शासन को प्रस्ताव भेज दिया जायेगा इस पर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक माह के भीतर कार्य प्रारम्भ न होने की दशा मे व्यापक आन्दोलन करने की चेतावानी भी दी इस मोके पर शैलेन्द्र प्रताप मंगल सिह विजय सिह फरमान सिद्दकी नवल कान्डपाल आदि लोग उपस्थित थे
Related Posts
Hindustan Global Times,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबले के लिए कोई विपक्षी दल सबसे मजबूत है तो वह कांग्रेस ही है। अलग राज्य बनने के बाद अब तक हुए चार लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहा है।
- Avtar Singh Bisht
- January 3, 2024
- 0