नगला बाईपास पर डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी के नेतृत्व में बिंदुखत्ता वासियों द्वारा केंद्रीय रक्षा-पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर के माननीय लोकसभा सांसद अजय भट्ट जी का स्वागत

Spread the love

Dr विक्रम सिंह ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

बिंदुखत्तावासियों को मिलेगा अंडरपास

बिंदुखत्ता (लालकुआं, नैनीताल)

आज नगला बाईपास पर डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी के नेतृत्व में बिंदुखत्ता वासियों द्वारा केंद्रीय रक्षा-पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर के माननीय लोकसभा सांसद अजय भट्ट जी का स्वागत किया गया। मातृशक्ति ने माननीय मंत्री जी से
बिंदुखत्ता को नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए बाईपास पर दशकों से लंबित अंडरपास, सौर ऊर्जा की मांग एवं क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया। माननीय मंत्री जी ने शीघ्र ही सभी समस्याओं के यथासंभव समाधान का भरोसा दिया। गौरतलब है कि
नैनीताल- बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए क्षेत्रवासियों को सड़क मार्ग तक सीधी पहुंचना होने के कारण जवाहर नगर (गोल गेट) से घूम कर जाना पड़ता है। इस कारण 20000 से भी अधिक लोगों को प्रतिदिन धन एवं समय का अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ता है और क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह क्षेत्र वासियों के मध्य आकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस अवसर पर गुड्डी भंडारी, मोहिनी सत्यपाल, लक्षिता भट्ट,चंद्र ठगुन्ना, हेमा पांडे, बसंती देवी, खिमुली देवी, राधा सत्यपाल, चंद्रा त्रिपाठी, मनेती देवी, कनिश्ता भंडारी, खष्टी देवी, हीरामती चौधरी, रेवती कार्की, पूजा भंडारी, राधा पांडे, लता पांडे, हंसी खाती, लक्षिता कोरंगा, मंजू गोस्वामी, भावना देवी, रोहिता गोस्वामी, सोनी राणा, विद्या पंत, शांति नौला, विमला जोशी, पूरन सिंह भंडारी, गणेश त्रिपाठी समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी ने कहा कि माननीय मंत्री जी के सकारात्मक रुख से क्षेत्रवासियों को उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा।


Spread the love