

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने दिन-रात गढ़वाल उम्मीदवार अनिल बलूनी को जीतने के लिए पूरी मेहनत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्राप्त ये जीत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र पर काम कर रही केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों पर आमजन के अटूट विश्वास की मुहर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता-जनार्दन ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की गारंटी व उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नवाचारों से प्रभावित होकर भाजपा को अपना समर्थन दिया है।



