उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 30 नवंबर, 2024 को होने वाली UK D.El.Ed 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Spread the love

UK DEled Admit Card 2024 Download Link

सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) द्वारा द्विवर्षीय डी.एल.एड. प्रशिक्षण 2022-23 हेतु प्रवेश परीक्षा 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट www.ukdeled.com एवं www.ubse.uk.gov.in के विभागीय परीक्षा/यूटीईटी आइकन पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण क्रमांक एवं पासवर्ड अथवा नाम एवं जन्मतिथि (जैसा कि आवेदन पत्र में उल्लेखित है) भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उत्तराखंड डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

UK DElEd Admit Card 2024: उत्तराखंड डीएलएड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

UK D.El.Ed 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित सरल चरणों का पालन करें:

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले UBSE की वेबसाइट पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर “UK D.El.Ed Admit Card 2024” का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना विवरण भरें: पंजीकरण ID और पासवर्ड डालें (या वैकल्पिक रूप से अपना नाम और जन्म तिथि डालें)।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सभी जानकारी सही से भरने के बाद “सबमिट” करें और फिर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालें: इसे डाउनलोड करने के बाद, एक स्पष्ट प्रिंट आउट ले लें।

UK DElEd Admit Card 2024 का अवलोकन

उत्तराखंड डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूके डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UK DElEd Exam 2024 Center List: इन केंद्रों पर होगी उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा

यूके डी.एल.एड परीक्षा 2024 30 नवंबर, 2024 को निर्धारित है, और उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर अपने परीक्षा केंद्र का विवरण पा सकते हैं। परीक्षा उत्तराखंड के कई केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, और एडमिट कार्ड में उल्लिखित विशिष्ट स्थान की जांच करना आवश्यक है। आप नीचे दी तालिका में उत्तराखंड डी.एल.एड परीक्षा 2024 केंद्र सूची यहां देखें।

प्रत्येक परीक्षा शहर में बने नोडल केन्द्र दिनांक 28 नवम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक कन्ट्रोल रूम के रूप में कार्य करेंगे। यदि किसी अभ्यर्थी का परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा हो और उसके द्वारा विधिवत ऑनलाइन (शुल्क भुगतान सहित) आवेदन किया गया हो अथवा प्रवेश पत्र से सम्बन्धित अन्य समस्या हो तो वह दिनांक 28 से 29 नवम्बर 2024 को कार्यालय समय में अपने द्वारा परीक्षा हेतु चयनित प्रथम परीक्षा शहर में बने नोडल परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं इस हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति, 02 पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन पत्र में अपलोड किये गये फोटो के समान) एवं फोटो पहचान पत्र (जैसा कि आवेदन पत्र में अंकित किया गया है) की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।


Spread the love