उत्तराखंड वालों के लिए खुशखबरी अगर आप भी महाकुंभ में पुण्य का लाभ कमाना चाहते हैं उत्तराखंड सरकार आपको देने जा रही है कई तरह की सुविधा,उत्तर प्रदेश में होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया गया है। महाकुंभ में उत्तराखंड का एक अलग से पंडाल सजेगा और उत्तराखंड की संस्कृति को भी इस पंडाल में दर्शाया जाएगा।

Spread the love

महाकुंभ का निमंत्रण मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। राज्य सरकार कुंभ महोत्सव में अपने स्तर से सभी मदद उपलब्ध कराएगी। साथ ही राज्य में रहने वाले साधु संत और आम जन के सुविधा के अनुरूप उनकी परिवहन व्यवस्था भी कराएगी ताकि आने वाले श्रद्धालु, साधु आदि यहां से कुंभ तक आराम से जा सकें।

प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पिछली चार धाम यात्रा के अनुभव से हम क्या बेहतर कर सकते हैं, इसके लिए हम अभी से तैयारी शुरू कर रहे हैं ताकि हमारी 2025 की यात्रा बेहतर और सुचारू हो। सभी के सुझाव लिए जाएंगे और उन्हें लागू किया जाएगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पहले भी बैठक भी कर चुके हैं।

हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 को प्रयागराज में समाप्त होने वाला है। महाकुंभ मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकता और श्रद्धा का भी प्रतीक है। इस बार महाकुंभ मेला 2025 में प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है।

इससे पहले 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ था। महाकुंभ में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत भी जुटते हैं। इस दौरान वह हवन, पूजा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। महाकुंभ में कुछ विशिष्ट दिनों को शाही स्नान के रूप में मनाया जाता है। इसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है।


Spread the love