उत्तराखंड सरकार जल्द ही राज्य से बाहर जाने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लगाएगी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह राशि 20 रुपये से लेकर 80 रुपये तक होगी और यह वाणिज्यिक और निजी वाहनों पर समान रूप से लागू होगी।

Spread the love

अधिकारी ने बताया कि दोपहिया, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन, उत्तराखंड में पंजीकृत वाहन और एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को इससे छूट दी जाएगी। संयुक्त आयुक्त (परिवहन) सनत कुमार सिंह ने बताया कि सेस लगाने की व्यवस्था को लागू करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य दिसंबर के अंत तक इस व्यवस्था को लागू करना है।”

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)


Spread the love