
रुद्रपुर, 19 जुलाई 2025 (Hindustan Global Times ब्यूरो) –उत्तराखंड के औद्योगिक इतिहास में पहली बार निवेश की वास्तविक ग्राउंडिंग को उत्सव के रूप में मनाया गया। “उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025” के इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता देश के केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने की, जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।
खचाखच भरे स्पोर्ट्स स्टेडियम की डायमंड गैलरी से पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Hindustan Global Times के माध्यम से किया गया। यह आयोजन न केवल औद्योगिक निवेश का उत्सव था, बल्कि उत्तराखंड की विकास यात्रा का नया अध्याय भी साबित हुआ।
संवाददाता संपादक हिंदुस्तान ग्लोबल टाइल्स अवतार सिंह बिष्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी
पंतनगर सिडकुल बना निवेश का केंद्रबिंदु
इस ऐतिहासिक अवसर पर पंतनगर सिडकुल की नामचीन कंपनियों की मौजूदगी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। Asahi India Glass, hindware,Ashok Leyland, Nestle, Bajaj,logistic Voltas, Bisleri, Zydus Cadila, Tata Motors, Delta, Z-Tech, Nectar, Aptiv, Milton, DS Group सहित सैकड़ों कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।पंतनगर स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों और आईटीआई के छात्र भी इस आयोजन के दर्शक बनकर प्रेरणा प्राप्त करते नजर आए। आयोजन ने स्कूली छात्रों, स्थानीय युवाओं और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के बीच संवाद का भी मंच प्रदान किया।
मुख्यमंत्री का संदेश: ‘नया उत्तराखंड – निवेश, नैतिकता और नवाचार का संगम’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल का पूर्व निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि हर प्रबंधन समयबद्ध और सुसंगठित हो। उन्होंने मंच से कहा –
यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की विकास-कल्पना की सार्वजनिक प्रस्तुति है।”
धामी ने बताया कि इस निवेश उत्सव के माध्यम से ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जिससे 81,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्सव का गौरव
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विशेष उपस्थिति ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी। उन्होंने कहा:
“उत्तराखंड अब केवल देवभूमि नहीं, बल्कि निवेशभूमि बन चुका है। यहाँ धर्म, पर्यटन और उद्योग एक साथ विकसित हो रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान शाह ने कई उद्योगों के शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की नीतिगत प्रतिबद्धताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य अब Ease of Doing Business में अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन चुका है।
नैतिकता, रोजगार और सामाजिक सहभागिता का संदेश
इस आयोजन ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड का विकास केवल पूंजी निवेश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें स्थानीय युवाओं की भागीदारी, सामाजिक नैतिकता और सांस्कृतिक समरसता जैसे मूल्यों का भी समावेश है।मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा –
यदि योजनाएं इसी तरह ज़मीनी स्तर पर उतरती रहीं और शासन संवेदनशील बना रहा, तो उत्तराखंड देश के आदर्श राज्यों में शुमार हो जाएगा।”
‘Hindustan Global Times’ की विशेष प्रस्तुति
पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण Hindustan Global Times के माध्यम से किया गया, जिसमें खासतौर पर पंतनगर सिडकुल को फोकस में रखते हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की गई। आयोजन स्थल की डायमंड गैलरी में बैठे हुए उद्योग प्रतिनिधि, विद्यार्थी और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की प्रतिक्रियाएं दर्शकों तक पहुंचाई गईं।
उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025″ केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि राज्य की नई पहचान की उद्घोषणा है। जब सरकार, उद्योग, समाज और युवा एक मंच पर खड़े हों—तो प्रगति केवल सपना नहीं, ज़मीनी हकीकत बन जाती है।



